पारस कलनावत इन दिनों कुंडली भाग्य में राजवीर लूथरा की भूमिका में नजर आ रहे हैं राजवीर की भूमिका में पारस को खूब पसंद भी किया जा रहा है हाल ही में पारस ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एक क्वेश्चन सेशन किया ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अनुपमा क्यों छोड़ा तो चौंकाने वाला बयान दिया पारस ने कहा कि बिना किसी बातचीत के बैकग्राउंड में खड़े रहने वाले एक्टर नहीं बनना चाहते पारस ने शो इसलिए छोड़ा क्योंकि उन्हें लगा कि झलक दिखला जा उन्हें करियर में आगे बढ़ने के लिए मंच देगा पारस ने अनुपमा जैसा शो देने के लिए मेकर्स को धन्यवाद कहा साथ ही पारस ने कहा कि कहीं पहुंचने के लिए कहीं से निकलने की जरूरत होती है पारस ने कहा कि मौका मिले तो अनुपमा के 80 प्रतिशत एक्टर शो छोड़ना चाहेंगे लेकिन रिस्क लेने और सही के लिए लड़ने की ताकत हर किसी में नहीं होती है