शिशु की मालिश करना बेहद फायदेमंद होता है

मगर सवाल ये है कि क्या चिपचिपी गर्मी में बच्चों की मालिश करना ठीक रहेगा

ऐसी कोई बात नहीं है कि हम गर्मियों में उनकी मालिश नहीं कर सकते

बस इस बात का ध्यान रखना है कि मालिश के लिए कौन-से तेल का यूज कर रहे हैं

गर्मियों में ठंडे तेल से शिशु की मालिश करें

नारियल तेल गर्मियों के लिए काफी फायदेमंद होता है

ये स्किन में आसानी से एब्जॉर्ब हो जाता है

गर्मियों में बच्चों को ज्यादा तेल लगाने से बचें

तेल लगाने के 1-2 घंटे बाद बच्चे को नहला दें

इससे बच्चों की हड्डियां मजबूत बनती हैं