स्कूल से आने के बाद अपने बच्चे को सरप्राइज दें और मस्ती का प्लान बनाएं

चॉकलेट चिप से अपने बच्चों से कुकीज बनवाएं

शनिवार की रात बच्चों के साथ फिल्म देखें

ब्लैंकेट फोर्ट बनाएं- कंबल से किले बनाना आपके बच्चे के लिए बड़ा काम हो सकता है

कैरिओके नाइट- आईने के सामने बच्चे को नाचते या पॉप स्टार के जैसी एक्टिंग करें

बच्चों के साथ चाय-पार्टी करें

बच्चे की पंसद के हिसाब से उसे म्यूजियम में ले जाएं

खिलौने के नहीं बल्कि असल के जानवरों को दिखाने के लिए चिड़ियाघर जाएं

आप अपने बच्चों के साथ नजदीकी पार्क में पिकनिक मनाने जाएं

ट्रेजर हंट खेलें- घर के अंदर खेली जाने वाली एक एक्टिविटी है