चोरी करना बहुत बुरी बात होती है

ऐसे में अगर आपका बच्चा कभी चोरी करते हुए पकड़ा जाए

तो आपको उन्हें प्यार से समझाने की आवश्यकता होती है

तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि ऐसे में आपको क्या करना चाहिए

अक्सर देखा जाता है कि चोरी करते हुए पकड़े जाने पर लोग बच्चों को डांटने और मारने लगते हैं

लेकिन ऐसा करने से उन पर दूसरे बुरे असर पड़ सकते हैं

इसलिए बच्चों को डांटें या मारें नहीं. उन्हें बिठाकर समझाएं

बच्चे को समझाएं कि चोरी करना क्यों गलत होता है और चोरी करके उससे एक बड़ी गलती हुई है

बच्चे के मन में देश में चोरी के कानून को एक्सप्लेन कर सकारात्मक डर पैदा कर सकते हैं

जिससे उन्हें समझ आए कि चोरी करने पर उनके साथ बुरा भी हो सकता है