बच्चों के दांतों में कैविटी लगने का खतरा ज्यादा रहता है

ऐसे में आइए जानते हैं बच्चों के दांतों में कैविटी लगने से रोकने के लिए क्या करें

बच्चों को ज्यादा मीठी चीजें न खिलाएं

दिन में दो बार बच्चों को ब्रश कराएं

ज्यादा गर्म चीजें बच्चों को न खिलाएं

तला-भुना खाना बच्चों को न खिलाएं

अगर आपके बच्चों के दांत में कीड़ा लग भी गया है

ऐसी स्थिति में डेंटिस्ट से सलाह जरूर लें

कुछ भी खाने के बाद बच्चें के मुंह की सफाई कराएं

कैविटी लगने पर बच्चों को मीठी चीजें बिल्कुल न खिलाएं.