भारत में इस वक्त गर्मी अपने चरम पर है

सुबह से शाम तक तेज धूप और लू से लोग परेशान हैं

ऐसे में क्या बच्चों को बाहर खेलने के लिए भेजना चाहिए?

जिस तरह टेंप्रेचर हर दिन बढ़ता जा रहा है

इस हालात में बच्चों को बाहर भेजना सही नहीं है

लेकिन बच्चों की समर वेकेशन चल रही है, इस वक्त रोकना ठीक भी नहीं है

आप कुछ एहतियात बरत सकते हैं, जिससे बच्चे हीटवेव के शिकार नहीं होंगे

बच्चों को दिन के समय बिल्कुल भी बाहर न भेजें

कम से कम शाम 5 बजे के बाद ही उन्हें खेलने जाने दें

बच्चों को हाइड्रेट रखें, आरामदायक कपड़े पहनाएं और लिक्विड देते रहें