डिप्रेशन के अलग-अलग साइन होते हैं

इसी तरह इसकी स्टेज भी अलग होती हैं

यह माइल्ड मॉडरेट और सीवियर कैटेगरी में होता है

तो कैसे पहचानें कि बच्चों में डिप्रेशन तो नहीं है...

बच्चा उदास रहता है और अकेले रहता है

चिड़चिड़ा हो जाता है या बिना बात के गुस्सा करता है

पढ़ाई या किसी भी काम पर फोकस करने में समस्या होती है

हालांकि बच्चों के नींद में भी परिवर्तन हो जाता है

बार-बार सिरदर्द, पेटदर्द इत्यादि की समस्या होना

अपने काम ठीक से नहीं करना
भी इसके संकेत हैं