कई बार लोगों को पढ़ते- पढ़ते नींद आने लगती हैं

ये समस्या बच्चों में होना बहुत कॉमन हो गया है

माता-पिता भी बच्चे की इस आदत से परेशान हो जाते हैं

इसके पीछे छुपा हुआ है एक साइंटिफिक कारण

पढ़ते वक्त बच्चे सबसे ज्यादा फोकस करते हैं

जिससे उनकी आंखों पर दबाव पड़ता है

इस वक्त दिमाग में एक्टिव मोड में चीजें सेव होती है

जिससे दिमाग और आंखों की मांसपेशियां थकने लगती है

इस मेहनत से बचने के लिए ब्रेन एक सिग्नल भेजता है

वह सिग्नल नींद का होता है, इस कारण बच्चा सो जाता है