माता-पिता होने के नाते आपका पहला काम है अपने बच्चों के साथ मजबूत रिश्ता बनाना

एक मजबूत रिश्ता ही बच्चे के अच्छे पालन-पोषण के लिए जरूरी है

पेरेंट्स की कुछ आदतों के चलते बच्चे उनसे दूरी बना लेते हैं

बच्चों को नजरअंदाज करने से आपके और उनके संबंधों के बीच दूरियां बनती है

कितनी भी व्यस्त हो आप हमेशा अपने बच्चों पर ध्यान दे

इमोशनल एब्यूज से बच्चों के दिमाग पर काफी गहरा असर पड़ता है

कई बार कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग हो जाता है जिससे रिश्ते खराब हो जाते हैं

कभी अपने बच्चों के सामने दूसरे बच्चों की तारीफ ना करें

छोटी-छोटी बातों पर बच्चों पर हाथ ना उठाएं

असहज नियम बनाना और बच्चों को सजा देने से उनके मन में डर बैठता है