बेटियों को कभी ना कहें की आप ये नहीं कर सकतीं

अक्सर माता-पिता अपनी बेटियों को घुमने के लिए समय सीमा देते हैं

कभी भी उन्हें ये ना कहें की अच्छी लड़कियां देर रात बाहर नहीं घूमती

कई बार पेरेंट्स अपनी बेटियों को समझाते हैं की ये लड़कियों के काम नहीं हैं

उनके हंसने पर रोक

अक्सर भारतीय घरों में माता-पिता अपनी बेटियों को सीखाते हैं की लड़कियों को जोर से नहीं हंसना चाहिए

परिवार में ऐसी बातें काफी होती है जब वे लड़के और लड़कियों को काम बांटने की कोशिश करते हैं

लड़को जैसा होने पर टिप्पणी करना

कई लड़कियों को गर्ल्स ड्रेस और मेकअप पसंद नहीं होता इसलिए वो उन्हें ऐसी बातें कहते हैं

अगर लड़की का वजन बढ़ रहा हो तो भी उनके मोटे होने पर कई तरह की बातें कही जाती हैं.