परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं

23 सितंबर से शादी की रस्में शुरु हो जाएंगीं

पहला फंक्शन चूड़ा सेरेमनी का 23 सितंबर को होगा

इस दिन मेहमानों के लिए दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक लंच रखा गया है

इसी दिन शाम 7 बजे कपल का संगीत भी होगा

संगीत की थीम 90 के दशक के गानों पर रखी गई है

24 सितंबर को सबसे पहली रस्म सेहराबंधी की होगी

दोपहर 2 बजे ताज लेक पैलेस से राघव बारात लेकर जाएंगे

राघव की बारात ताज लेक पैलेस से लीला पैलेस पहुंचेगी

उदयपुर में होने वाली इस शादी की थीम पर्ल व्हाइट होगी

24 सितंबर को शाम 4 बजे राघव-परिणीति सार फेरे लेंगे

शाम 6:30 बजे परिणीति, राघव के साथ विदा हो जाएंगीं

वहीं, 8:30 बजे लीला पैलेस में ही कपल का रिसेप्शन होगा