परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के फोटोज सामने आ गए हैं

शादी की तस्वीरों में कपल बेहद खूबसूरत लग रहा है

राघव चड्ढा ने अपनी शादी में व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी है

वहीं, परिणीति का शादी का जोड़ा गोल्डन कलर का है

राघव ने परिणीति की मैचिंग से सुनहरे कलर का सहरा बांधा है

परिणीति की चूनर पर राघव का नाम बेहद ही प्यारा लग रहा है

राघव एक फोटो में परिणीति के पैर छूते नजर आ रहे हैं

फेरों के दैरान ये रस्म अदा की जाती है

एक प्लेट पर सात छोटी मटकियां रखी हुईं हैं

हर फेरे के वचन के साथ ही इन मटकियों को गिराया जाता है