परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के बंधन मं बंध चुके हैं सोशल मीडिया पर कपल की ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है शादी में परिणीति ने राघव के नाम का चुनर ओढ़ा था शादी की रस्मों की दिल छू लेने वाली तस्वीरें देखने को मिल रही है वहीं शादी के मंडप में राघव चड्ढा को रोमांटिक होते हुए भी देखा गया मंडप में राघव ने परिणीति के माथे पर किस किया राघव और परिणीति इस दौरान एक दूसरे में डूबे हुए नजर आए राघव ने मंडप से लेकर फेरों तक परिणीति का हाथ नहीं छोड़ा राघव के रोमांटिक अंदाज की फैंस जमकर जारीफ कर रहे हैं राघव और परिणीति को इंगेजमेंट से लेकर शादी तक में कपल गोल्स सेट करते देखा गया