परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंध चुके हैं

ये शादी किसी फेयरीटेल से कम नहीं रही हालांकि परी का हर आउटफिट और उनका लुक काफी सिंपल रहा

दिल्ली से उड़ान भरने से लेकर उदयपुर पहुंचने तक परिणीति की सिंपल ड्रेसिस भी कमाल कर गईं

एयरपोर्ट पर परिणीति चोपड़ा रेड जंप सूट में नजर आई थीं

इसके बाद कीर्तन और अरदास में परिणीति ने ब्लश पिंक कलर का सूट पहना था

फिर बारी आई मेहंदी संगीत की

परिणीति ने अपने संगीत पर व्हाइट लहंगा पहना था

परिणीति इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रही थीं

परिणीति ने अपनी हल्दी और मेहंदी पर नीले रंग का कुर्ता पहना था

शादी में परिणीति ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन्ड लहंगा पहना

शादी संपन्न होने के बाद जब परी उदयुर से दिल्ली के लिए रवाना हुईं तो कुछ इस अंदाज में दिखीं

परिणीति पिंक पोंचू और डेनिम में नजर आईं

जब परिणीति दिल्ली पहुंचीं तो नियॉन शेड का सूट पहने दिखीं

रिसेप्शन पार्टी में परिणीति का लुक कुछ ऐसा रहा एक्ट्रेस पिंक साड़ी पहने नजर आईं

बता दें, परिणीति और राघव की शादी में सीएम अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान भी पहुंचे थे