हम बात कर रहे हैं परिणीति चोपड़ा की, जो आज एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं अदाकारा ने फाइनेंशियल प्रॉब्लम के वजह से इंडिया आकार , मजबूरी में एक्टिंग में अपना करियर बनाया एक्ट्रेस ट्रेंड क्लासिकल सिंगर होने के साथ पढ़ाई में भी अव्वल रहीं हैं , बैंकर बनना चाहतीं थी परिणीति एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया कि इंडिया आने के बाद उन्होंने यश राज फिल्म्स में बतौर इंटर्न काम किया. हसीना ने लेडीज वर्सस रिकी बहल से बॉलीवुड में किया डेब्यू इश्कजादे में दमदार एक्टिंग के वजह से नेशनल अवार्ड भी जीत चुकीं हैं अदाकारा परिणीति की कजिन, प्रियंका चोपड़ा भी बॉलीवुड का बड़ा नाम है लेकिन उन्होंने कभी अपनी बहन का सहारा नहीं लिया हाल ही में एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर बताया कि अब वह म्यूजिक में अपना करियर बनाना चाहती हैं अदाकारा ने जानकारी दी कि वह कॉन्सर्ट के साथ म्यूजिक एल्बम्स में भी काम करने वाली हैं परिणीति ने हाल ही में मुंबई में अपना पहला लाइव कॉन्सर्ट भी किया