परिणीति चोपड़ा की संगीत सेरेमनी से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं

जिनमें परिणीति व्हाइट कलर के लहंगे में दिख रही हैं

परिणीति के संगीत का आउटफिट बेहद सोबर है

रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति अपनी हल्दी पर कुछ इस लुक में नजर आईं

परिणीति के फैंस अब इस जिज्ञासा में हैं कि वे शादी में क्या पहनने जा रही हैं

रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति मनीष मल्होत्रा का डिजाइन लहंगा पहनेंगी

परिणीति का शादी का जोड़ा पेस्टल कलर का हो सकता है वहीं उनके ड्रेस से मैच करती बेहद हल्की ज्वैलरी वे पहन सकती हैं

वहीं शादी की अन्य रस्मों के लिए परिणीति पर्ल थीम की ड्रेस पहने नजर आएंगीं

ऐसे में परिणीति को दुल्हन बने देखने के लिए फैंस बेताब हैं

वहीं राघव की बात करें तो वे पवनकुमार सचदेवा का डिजाइन्ड टक्सीडो, कुर्ता और शेरवानी पहनेंगे

परिणीति ने अपनी बहन प्रियंका की शादी पर ये आउटफिट पहना था

अब परिणीति की शादी है तो प्रियंका गायब हैं

बताया जा रहा है कि कुछ प्रॉफेशनल कमिट्मेंट्स के चलते

परी की बहन प्रियंका चोपड़ा शादी में शामिल नहीं हो पाएंगी