परिणीति चोपड़ा के गाने पर पति राघव चड्ढा ने हारा दिल परिणीति ने फिल्मों के बाद अब सिंगिंग की दुनिया में कदम रखा है हाल ही में उन्होंने स्टेज पर अपनी पहली लाइव परफॉर्मेंस दी जिसकी तस्वीरें शेयर कर उनके पति राघव चड्ढा ने एक्ट्रेस पर प्यार बरसाया राघव ने शेयर की परिणीति के कॉन्सर्ट की ये तस्वीरें तस्वीरें पोस्ट कर राघव ने लिखा मेरी रॉकस्टार, मेरी कोकिला, मेरी अपनी मैलोडी क्वीन तुम्हारी आत्मा में संगीत के साथ एक क्लासिकल सिंगर भी है वहीं हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए परी ने नए करियर के लिए अपने पति राघव चड्ढा को क्रेडिट दिया है