परिणीति चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा कहने के लिए तो कजिन्स हैं, पर सगी बहनों से भी बढ़कर हैं परिणीति कदम कदम पर अपनी मीमी दीदी को फॉलो करती आई हैं ऐसे में प्रियंका दीदी की शादी के वक्त से ही वे काफी कुछ अपने दिमाग में ऐड ऑन कर रही थीं इनमें से एक रहा परिणीति की चूनर पर उनके पति राघव का नाम लिखा होना प्रियंका ने भी अपनी शादी में ऐसा ही दुपट्टा पहना था प्रियंका ने अपने वेडिंग आउटफिट में पति निक का नाम लिखवाया था प्रियंका ने लिखवाया था निकोलस जैरी जोनस प्रियंका ने अपने गाउन में अपनी शादी का साल जैसे 2018, कंपैशन और ओम नम: शिवाय भी लिखवाया था प्रियंका का ये गाउन अमेरिका के फेमस डिजाइनर ब्रांड राल्फ लॉरेन ने डिजाइन किया था परिणीति का ये लहंगा मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है राघव की शेरवानी उनके मामा और डिजाइनर पवन सचदेवा ने डिजाइन की है परिणीति और राघव की ये फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं परिणीति और राघव साथ में बेहद शानदार लग रहे हैं