परिणीति चोपड़ा का ब्राइडल लुक सोशल मीडिया पर छा गया है

24 सितंबर को परिणीति और राघव शादी के बंधन में बंध गए

एक्ट्रेस के मांगटीका से लेकर कलीरों तक ने फैंस को एट्रैक्ट किया

परिणीति के हाथ में बंधा चूड़ा भी लोगों को काफी पसंद आया

परिणीति चोपड़ा मिनिमल लुक में नजर आईं

परिणीति की कमर पर बंधी ज्वेलरी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया

चाबी के छल्ले जैसी ये ज्वेलरी दिखाई दे रही है

इसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी रिएक्टर कर रहे हैं

किसी का कहना है कि पहले ही दिन से परिणीति ने चड्ढा परिवार की जिम्मेदारी संभाल ली है

चाबी-छल्ला ज्वेलरी को लड़कियां शादी के बाद पहनती देखी जाती हैं