एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अब राघव चड्ढा की दुल्हनिया बन चुकी हैं

शादी के दौरान सबकी नजर एक्ट्रेस के खूबसूरत लहंगे पर थी

रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति का ये लहंगा 18 लाख रुपए का था

शादी में एक्ट्रेस ने कुल 4 करोड़ रुपए खर्च किए थे

परिणीति ब्रांद्रा में एक आलिशान अपार्टमेंट की मालकिन भी हैं

उनके इस घर की कीमत 40 करोड़ रुपये बताई जाती है

परिणीति ने अपना ये घर खुद ही डेकोरेट किया है

इसके अलावा एक्ट्रेस के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी है

उनके गुची स्नीकर भी काफी महंगे होते हैं, जिसकी कीमत भारत में 80 हजार रुपए है

जूलरी ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए परिणीति 50 से 60 लाख रुपए फीस लेती हैं