राघव चड्ढा का परिणीति के लिए केयरिंग अंदाज सामने आया है

शादी के दौरान राघव अपनी दुल्हनिया का दुपट्टा ठीक करते नजर आए

राघव के इस केयरिंग अंदाज पर परिणीति ने अपने पति पर प्यार लुटाया

परिणीति स्टेज पर राघव को किस करते नजर आईं

पति राघव का ये अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है

वहीं, परिणीति अपनी शादी में काफी खुश नजर आ रही हैं

इस नए कपल पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर हो गई

ये कपल शादी के बाद दिल्ली पहुंच गया है

दिल्ली में भी इस नए जोड़े का ग्रैंड वेलकम हुआ