परिणीति चोपड़ा आजकल सुर्खियों में बनी हुई हैं

दरअसल परी अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियों में थीं

इंन्होंने आप नेता राघव चड्ढा से उदयपुर में शादी रचाई थी

अब शादी के बाद परी अपने माइके मुंबई पहुंच गईं हैं

परी के लुक की बात करें तो इन्होंने ऑल ब्लैक कलर का आउटफिट पहन रखा था

वहीं हाथों में राघव की दुल्हनियां, परी ने पिंक कलर का चूड़ा पहना हुआ था

मांग में सिंदूर भरे परी बेहद खूबसूरत दिख रहीं थी

फैंस परी को सिंदूर लागाए और चूड़ा पहने देख, खूब तारीफ कर रहे हैं

एक्ट्रेस ने इस लुक में पेप्स को जमकर पोज भी दिए

वहीं इंटरनेट पर परिणीति का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है