परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंध चुके हैं

हाथों पर मेहंदी, माथे पर सिंदूर और हाथों में चूड़ा पहने परिणीति बेहद खूबसूरत लग रही हैं

लेकिन इस दौरान परिणीति की कलाई में लाल की जगह पिंक चूड़ा देखा गया, जो कि काफी आई कैची रहा

फैंस को परिणीति का ये अवतार बहुत पसंद आ रहा है

परिणीति ने अपने लाइट पिंक जोड़े के साथ चटक लाल या मेहरून रंग के चूड़े को नहीं लाइट पिंक कलर के चूड़े को चुना

परिणीति अपनी शादी में सब कुछ सिंपल रखना चाहती थीं

परिणीति से पहले भी और कई और हसीनाओं को पिंक चूड़ा भाया है

इनमें से एक हैं मीरा राजपूत मीरा ने अपनी शादी के जोड़े से मैच करता चूड़ा पहना था

मीरा राजपूत ने पिंक चूड़ा पहना था

वहीं कियारा आडवाणी ने भी लाल की जगह पिंक चूड़े को ही अपने ब्राइडल लुक के लिए चुना था

अब इस बार परिणीति ने भी पिंक चूड़े के ट्रेंड को और बढ़ावा दिया है