परिणीति और राघव के शादी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं फैंस शादी से जुड़ी हर डिटेल जानने में बेहद एक्साइटेड हैं उसी बीच शादी से जुड़ी एक और डिटेल सामने आई है राघव चड्ढा अपनी बारात घोड़ी या हाथी पर नहीं लाएंगें राघव परि को लेने एक बोट में आएंगे रिपोर्ट्स की माने तो वो बोट कोई आम बोट नहीं होगी राघव रॉयल गणगौर बोट में परिणीति को लेने आएंगे राघव बोट में होटल लेक पैलेस से होटल लीला तक पिछोला झील के रस्ते आएंगे बाकी शादी का कलर थीम पर्ल वाइट होगा पूरे वेन्यू को खास तरह से सफेद फूलों से सजाया जाएगा