परी-राघव 24 सितम्बर को शादी के बंधन में बंधे थे

दोनों की शादी की फोटोज और वीडियोज. फैंस को बेहद पसंद आईं

हाल ही में परी ने अपनी हल्दी की भी फोटोज शेयर की हैं

परी ने अपनी हल्दी सेरेमनी में पीले रंग का आउटफिट नहीं पहना और ना ही राघव ने

परिणीति डार्क पिंक कलर की ड्रेस मैं बेहद ही खूबसूरत लगीं

ड्रेस के साथ माथापट्टी और गोल्डन इयररिंग्स ने उनके लुक पर चार चांद लगा दिए

वहीं राघव भी ऑफ वाइट कलर के कुर्ते पायजामे में काफी हैंडसम लग रहे थे

लोग इन फोटोज पर खूब प्यार बरसा रहे हैं

दोनों ने हल्दी से पहले भगवान का नाम भी लिया

परी-राघव सेरेमनी के बीच मस्ती मजाक करते हुए भी नजर आए