परिणीति चोपड़ा की प्री-वेडिंग रस्मों की तस्वीरें सामने आने लगी हैं इस दौरान परिणीति राघव के संगीत से भी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं फोटो में परिणीति चांदनी सी रौशन दिख रही हैं साथ में राघव भी नजर आ रहे हैं संगीत की रात में सिंगर नवराज हंस ने परिणीति के यहां जश्न का माहौल सजाया सोशल मीडिया पर परिणीति के संगीत फंक्शन से ये वीडियो सामने आई है कयास लग रहे हैं कि परिणीति की शादी में पाकिस्तानी बहू सानिया मिर्जा भी आएंगी बता दें, परिणीति की शादी के लिए तमाम करीबी दोस्त वेन्यू पर पहुंच गए हैं लेकिन परिणीति की मीमी दीदी यानी प्रियंका चोपड़ा अभी तक उदयपुर नहीं आई हैं वहीं राघव की तरफ से काफी मेहमान वेन्यू पर पहुंच चुके हैं राघव की तरफ से 4 राज्यों के सीएम उदयपुर पधार रहे हैं पंजाब सीएम भगवंत मान और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को उदयपुर एयरपोर्ट पर देखा गया फैंस अब परिणीति को दुल्हन के अवतार में देखने के लिए बेचैन हैं बता दें, परिणीति और राघव चड्ढा 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं