परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं 24 सितंबर को शादी संपन्न हुई और 25 सितंबर को परिणीति ने फैंस संग शादी के ग्लिंप्स शेयर किए परिणीति अपनी शादी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं फेरे लेते हुए एक्ट्रेस ने ये फोटो शेयर की राघव और परिणीति ने मैचिंग आउटफिट पहना हुआ था परिणीति की ब्राइडल एंट्री काफी ग्रैंड रही परिणीति और राघव अपनी शादी के हर मोमेंट को एंजॉय करते दिखे परिणीति की मेहंदी बेहद खूबसूरत लग रही थी इसे अभी तक परिणीति का फर्स्ट ब्राइडल लुक माना जा रहा था जिसमें परिणीति बेच कलर का इंब्राइडरी वाला लहंगा पहने दिखीं साथ ही कुंदल ज्वैलरी पहने नजर आईं बता दें, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर को सात फेरे लिए हैं परिणीति और राघव की हिंदू और पंजाबी रीति रिवाजों के साथ शादी संपन्न हुई राघव और परिणीति की शादी में सीएम अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान पधारे राघव चड्ढा के पिता ने दोनों दिल्ली और पंजाब सीएम का फूलों की माला से स्वागत किया परिणीति की शादी अटेंड करने के लिए मनीष मल्होत्रा कमर कसे नजर आए इससे पहले परिणीति और राघव के संगीत में पंजाबी सिंगर नवराज ने माहौल बनाया परिणीति और राघव ने अपना संगीत खूब एंजॉय किया