परिणीति-राघव के शादी की शहनाई बजना शुरु हो गई है उदयपुर पैलेस में शादी के पहले की रश्मों का सभी आनंद ले रहे हैं वहीं कुछ देर पहले सिंगर डॉली सिंधू ने एक तस्वीर शेयर की तस्वीर में परिणीति अपनी मेहंदी लुक में दिखाई दे रही हैं इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए डॉली ने लिखा हम इस शादी में शामिल होकर काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं इससे पहले पंजाबी सिंगर नवराज हंस ने दुल्हा-दुल्हन की तस्वीर शेयर की थी जिसमें दोनों काफी प्यारे से लुक में दिखाई दिए एक्ट्रेस के मेहंदी लुक की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं फैंस उनके इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं