परिणीति और राघव आजकल खूब सुर्खियों में हैं दोनों की शादी में अब कुछ ही दिन बचे हैं बता दें कि 24 सितंबर को ये कपल शादी के बंधन में बंधेंगे लेकिन उससे पहले अरदास से इनकी शादी की रस्मों की शुरुआत हुई चलिए जानते हैं अरदास का पंजाबी शादी में क्या महत्व होता है जिस तरह हिंदुओं में पूजा पाठ के साथ शादी की रस्म शुरू होती है उसी तरह पंजाबियों और सिख में अरदास से शादी के फंक्शंस की शुरुआत होती है ये वाहे गुरु जी की प्रार्थना होती है अरदास के दौरान सभी हाथ जोड़कर सिर झुकाकर खड़े होते हैं शुभ कार्य की शुरुआत वाहे गुरु का आशीर्वाद लेकर की जाती है इसीलिए पंजाबी फंक्शंस में अरदास शुभ कार्यों के शुरू होने से पहले की जाती है अरदास के बाद शादी के बाकी फंक्शंस शुरू हो जाते हैं राघव-परिणीति की शादी के फंक्शन की शुरुआत दिल्ली में अरदास के बाद हो गई