बर्फ पर स्लो मोशन में चलती नजर आईं परिणीति चोपड़ा कारगिल में फिल्म के सेट से परिणीति लगातार शेयर कर रही हैं फोटो इस वीडियों में बर्फ के बीच एंजॉय करती दिखीं परिणीति चोपड़ा इतनी बर्फबारी के बीच भी वर्कप्लेस को पूरी तरह एंजॉय कर रही हैं एक्ट्रेस परिणीति ने करगिल की बर्फबारी और कड़कड़ाती ठंड का बयां किया हाल बर्फिली पहाड़ियों में वादियों का लुफ्त उठातीं परिणीति चोपड़ा नेचुरल वादियों के बीच योगा करती दिखीं परिणीति चोपड़ा पहाड़ों की शांति में योग मुद्रा में मेडिटेशन करतीं परिणीति चोपड़ा कारगिल से पहले नेपाल में पहाड़ियों के बीच शूट कर रही थीं परिणीति चोपड़ा नेपाल से भी परिणीति ने शेयर किए थे कई खूबसूरत फोटो