परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितम्बर को शादी की थी

दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी

आज फिर परी ने शादी के कुछ फंक्शन्स की फोटो शेयर की हैं

फोटो परी-राघव की शादी से पहले हो रही अरदास की है

परी ने पिंक कलर का बेहद ही खूबसूरत गरारा सूट पहना है

जिसको परी ने हैवी इयररिंग्स के साथ पेयर किया है

फोटोज में परी हंसते खेलते हुए काफी सुंदर लगीं

परिणीति की इस फोटो में उनके पति राघव की भी झलक दिखाई दी

दोनों पिंक कलर से ट्विनिंग करते नजर आये

फैंस को परी की ये फोटोज बेहद पसंद आयीं