एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बी टाउन की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं इन दिनों परिणीति मंगेतर राघव संग लंदन में छुट्टियां मना रही हैं दोनों संगाई के बाद पहली बार छुट्टियां मनाने के लिए गए हैं कपल के लिए लंदन बहुत ही खास जगह है क्योंकि कपल की पहली मुलाकात लंदन में ही हुई थी कपल ने अभी तक अपनी वैकेशन की कोई फोटो शेयर नहीं की है लेकिन लंदन में एक फैन ने दोनों के साथ सेल्फी वीडियो शेयर की है फैन द्वारा शेयर वीडियो में कपल लंदन के सड़को पर गुमते नजर आ रहे हैं वीडियो में कपल फैन के साथ फोटो क्लिक कराते नजर आ रहे हैं इस वीडियो में कपल अपनी संगाई के दौरान एक दूजे के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं