परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं

इसी बीच परिणीति से जुड़े कई किस्से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं

परिणीति के बॉलीवुड तक पहुंचने की कहानी काफी दिलचस्प रही है

परिणीति ने स्कूली पढ़ाई कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी से की

परिणीति ने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से फाइनेंस, बिजनेस और इकोनॉमिक्स में ऑनर्स की डिग्री ली

परिणीति एक ट्रेंड हिंदुस्तानी क्लासिकल सिंगर भी हैं, उन्होंने कई हिंदी गाने गाए हैं

परिणीति जब इंडिया आईं तो उन्होंने यश राज फिल्म के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में नौकरी की

बैंड बाजा बारात के प्रमोशन के दौरान परिणीति को महसूस हुआ कि एक्टिंग में उनकी दिलचस्पी है

परिणीति ने मजाक-मस्ती में एक डमी ऑडिशन दिया, जिसमें उन्होंने जब वी मेट की गीत की एक्टिंग की

जब ये क्लिप आदित्य चोपड़ा ने देखी तो उन्हें अपनी फिल्म रिकी बहल वर्सेस लेडीज के लिए साइन कर ली