परी-राघव की शादी का उनके फैंस को काफी समय से इंतजार था प्रियंका आज बेशक परिणीति की शादी में ना आ पायी हो लेकिन परिणीति ने प्रियंका की शादी ने खूब मजे किये थे इंटरव्यू में परी ने जीजू निक की जूता चुराने वाली रस्म के बारे में बताया परी को लगा की निक को जूता छुपाने की रस्म के बारे में नहीं पता होगा लेकिन निक पहले से ही सारी तैयारी करके बैठे थे जूता छुपाकर जैसे ही सारे कसिन्स ने निक से कैश की डिमांड की वैसे ही निक के इशारा करते ही एक ट्रे में सारे तोहफे सजे आ गए तोहफों में सबके लिए डायमंड रिंग्स, बैग्स, लाखों रुपये और काफी सारी चीजें थी परिणीति निक को बेस्ट जीजू कहती हैं