हाल ही में परिणीति की शादी हुई है, ऐसे में एक्ट्रेस के ब्राइडल लुक की खूब चर्चा हो रही है

परिणीति के फैंस को उनकी मिनिमल मेहंदी बेहद पसंद आई

कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने अपनी पसंद की मेहंदियां लगा कर एक खास मेहंदी ट्रेंड सेट कर डाला

फैशन डीवा सोनम कपूर ने अपनी शादी में ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन लगवाया था

अनुष्का शर्मा ने बेशक लाल जोड़ा न पहना हो पर ट्रेडिशनली मेहंदी लगा कर एक्ट्रेस ने नया ट्रेंड सेट किया था

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी में लाल जोड़ा पहना और हाथों में कोहनी तक भर भर कर मेहंदी लगाई

प्रियंका के लुक को कई फैंस ने फॉलो किया



दूसरी तरफ आलिया भट्ट ने मिनिमल मेहंदी लगाई



उनके कई फैंस ने भी उन्हें देख
अपनी शादी में कम मेहंदी लगा कर हथेलियां चमकाईं


ईशा देओल ने हाथों में भर भर कर मेहंदी लगवाई



ईशा अपनी शादी में गुड़िया जैसी सुंदर लग रही थीं



मीरा राजपूत ने भी आज कल के फैशन अनुसार
लाइट कलर का जोड़ा पहना और हल्की मेहंदी लगवाई थी


कियारा आडवाणी की मेहंदी भी काफी इंस्पायरिंग रही



कैटरीना कैफ ने मिनिमलिस्टिक मेहंदी के ट्रेंड को
बिलकुल फॉलो नहीं किया


कैटरीना कैफ के हाथो में भी कोनी तक मेहंदी भरी दिखी थी

कैटरीना अपनी शादी में एकदम हिंदुस्तानी दुल्हन लग रही थीं



ये देखें कैटरीना कैफ का टिपिकल ब्राइडल मेहंदी डिजाइन



ऐश्वर्या राय बच्चन भी पूरा साज श्रृंगार कर मंडप पर आई थीं, ऐश्वर्य़ा की मेहंदी लाजवाब थी