परिणीति चोपड़ा आज राघव चोपड़ा संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं

ऐसे में पूरा परिवार और खास दोस्त परिणीति की शादी के साक्षी बनने के लिए उदयपुर पहुंच गए हैं

लेकिन परिणीति की शादी में अभी तक उनकी मीमी दीदी नहीं पहुंचीं

जी हां, प्रियंका अभी तक परिणीति की शादी के वेन्यू पर नहीं पहुंची हैं

क्या प्रियंका छोटी बहन की शादी अटेंड नहीं करने वाली हैं

परिणीति ने हालांकि मीमी दीदी को शादी समारोह को लेकर एक ड्यूटी भी दी थी

प्रियंका के एक पोस्ट पर परी ने लिखा था मीमी दीदी शादी आ रही है आप पर ब्राइड्समेड की जिम्मेदारी है

बता दें, परिणीति राघव की शादी के लिए बड़ी बड़ी हस्तियां आई हैं

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान तो उदयपुर पहुंच भी गए हैं

वहीं मीमी दीदी अभी तक नहीं पहुंचीं

यानी प्रियंका चोपड़ा अपनी छोटी बहन की शादी मिस करने वाली हैं