परिणीति ने अपने फैंस को अपनी शादी की रस्मों की कुछ और झलकियां दिखा कर खुश कर दिया है

हाल ही में परिणीति ने अपनी चूड़ा सेरेमनी से कुछ फोटोज शेयर की हैं

फैंस इन फोटोज को देखकर कह रहे हैं- ब्यूटीफुल

अपनी हल्दी और चूड़ा रस्म के टाइम पर परिणीति पीले रंग के अनारकली सूट में नजर आ रही हैं

परी का ये सूट मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है

चूड़ा पहनते समय परिणीति बेहद खुश नजर आ रही हैं

परी के कलीरे भी इस दौरान खूब सुर्खियों में रहे

परिणीति चोपड़ा की शादी 24 सितंबर को हुई थी

चोपड़ा और चड्ढा परिवार ने उदयपुर में परी और राघव की शादी धूमधाम से करवाई

परिणीति की शादी में फैमिली और करीबी दोस्त ही मौजूद रहे, हालांकि बहन प्रियंका परी की शादी में नहीं आ पाई थीं