परिणीति चोपड़ा ने लेडीज वर्सेस रिक्की बहल से अपने करियर की शुरुआत की थी

फिल्म में परिणीति काफी क्यूट और चबी लगी थीं उनका रोल भी कुछ ऐसा था जिसमें फैंस को वे भा गईं

लेकिन ग्लैमर वर्ल्ड में कई फिल्मों में काम करने वालीं परी को उनके वेट के लिए टोका जाने लगा

एक वक्त था जब परिणीति ऐसी दिखती थीं सुपरक्यूट

लेकिन एक्ट्रेस ने तब डिसाइड किया कि ये वक्त है उनका ग्लैमर छलकाने का

ऐसे में परिणीति ने खुद पर काम करना शुरू किया

उस वक्त परी ने 28 किलो वजन कम करके दिखाया था

परी जब लंदन से अपनी पढ़ाई पूरी करके आईं तब उन्होंने YRF में काम किया, इसी बीच उन्होंने जिम जॉइन किया

पहली फिल्म रिलीज के बाद वे जिम को टाइम नहीं दे पाईं तो फिर वेट गेन कर लिया

इसके बाद वे ट्रोल होने लगीं, फिर परी ने कलरीपायट्टु करना शुरू किया

जब परी ने दोबारा वेट लूज किया फिर उन्होंने जिम दोबारा शुरू किया

परिणीति के वेट लूज करने के बाद उन्हें एक अलग कॉन्फिडेंस आया