पेरिस की यात्रा करने वाले भारतीय को लिए कई तरह की वीजा उपलब्ध है

जिनमें टूरिस्ट, बिजनेस, स्टूडेंट वीजा शामिल है

60 दिन पहले वीजा के लिए अप्लाई करना होता है

प्रोसेसिंग, वेरिफिकेशन में वक्त लगता है

पेरिस की यात्रा के लिए भारतीय के लिए शेंगेन वीजा सबसे कॉमन है

इस वीजा के जरिए आप 26 देशों में एंट्री कर सकते हैं

इसमें फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन और बाकी यूरोपीय देश शामिल हैं

शेंगेन वीजा के साथ आप 90 दिनों तक पेरिस में रह सकते हैं

यह एक शर्ट स्टे वीजा होता है

वीजा के लिए फ्रांसीसी दूतावास या वाणिज्य दूतावास में दस्तावेज जमा करने होते हैं