जब संसद सत्र चलता है तो सांसदो को विशेष सुविधाएं मिलती हैं अलाउंसेस एंड पेंशन ऑफ मेंबर ऑफ पार्लियामेंट एक्ट, 1954 इसका प्रावधान है संसद का सत्र चलता है तो सांसद को कई भत्ते अलाउंस दिए जाते हैं इस दौरान सांसद को सत्र अटेंड करने के लिए ट्रेवल अलाउंस मिलता है सांसद को सरकारी खजाने से ट्रैवल का पैसा दिया भी दिया जाता है उस वक्त सांसद के पति या पत्नी, सांसद के साथ उस खर्चे पर ट्रेवल कर सकते हैं जो सांसद लक्ष्यद्वीप, अंडमान निकोबार जैसे क्षेत्र से हैं उन्हें फ्री ट्रांसिट स्टीमर पास दिया जाता है संसद सत्र के दौरान मिलने वाले भत्तों के साथ सांसदों को सैलरी भी मिलती है इसके साथ ही पेंशन, स्टेशनरी, ऑफिस खर्चा, ट्रैवल, इंश्योरेंस आदि मिलता है