80 के दशक की ग्लैमरस एक्ट्रेस परवीन बॉबी की कहानी अपनी जिंदगी के अंतिम पलों में बहुत अकेली थीं परवीन बॉबी परवीन बॉबी की मौत 22 जनवरी, 2005 को हुई थी 2002 में हुए मां के निधन से परवीन टूट गईं थीं और अकेली रहने लगीं थीं उनके पड़ोसी ने उन्हें 20 साल में मात्र 15 बार देखा था अपने अंतिम दिनों में परवीन डायबिटीज और पैरों की बीमारी गैंगरीन से पीड़ित हुईं परवीन बॉबी ने अमर अकबर एंथनी, दो और दो पांच, नमक हलाल, शान जैसी फिल्मों में काम किया परवीन बॉबी फिल्मों से ज्यादा अपने अफेयर के चलते सुर्खियों में बनी रहीं कबीर बेदी, डैनी डेंजोंगप्पा समेत कई को-स्टार के साथ परवीन बॉबी का नाम जुड़ा