सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने सेलिब्रेट किया बेटी इनाया का बर्थडे. क्यूट लुक में नजर आए तैमूर और इनाया. बर्थडे पार्टी में तैमूर को लेकर पहुंचीं मम्मी करीना. डिसेंट लुक में दिखे इब्राहिम अली खान. खूबसूरत लुक में दिखीं करीना कपूर खान. सबा पटौदी भी बर्थडे पार्टी में हुईं शामिल. नेहा धूपिया ने लगाया क्यूट इनाया को गले. बेबो और नेहा की बर्थडे सेल्फी. मम्मी सोहा ने शेयर की बेबी इनाया की खास तस्वीरें. नेहा धूपिया ने भी शेयर की बर्थडे गर्ल की तस्वीरें.