पद्मावत से लेकर पीके तक इन फिल्मों ने मचाया बवाल द केरल स्टोरी के ट्रेलर रिलीज के बाद वह विवादों में घिर गई है पठान फिल्म को लेकर भी खूब विवाद हुआ लेकिन फिल्म फैंस को बेहद पसंद आई द कश्मीर फाइल्स फिल्म की कहानी को लेकर भी खूब विवाद हुआ पद्मावत फिल्म के कई सीन को हटाने के लिए विवाद किया गया था पंजाब में बढ़ते नशे पर बनी फिल्म उड़ता पंजाब खूब विवादों में रही आश्रम वेब सीरिज के कई सीन को लेकर विवाद हुआ इसे भी बैन करने की मांग की गई थी तांडव के कई सीन को लेकर विरोध देखा गया था. जिसके बाद मेकर्स को सीन्स हटाने पड़े लिपस्टिक अंडर माई बुर्का बुर्काट्रिपल तलाक के मौजूदा विवाद पर तमाचा है भगवान के अपमान से लव जिहाद तक विवादों में रही फिल्म केदारनाथ वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स के दोनों सीजन हिट रहे लेकिन इसे लेकर खूब बवाल मचा फिल्म पीके भी हिट रही लेकिन रिलीज के बाद इसको लेकर भी खूब बवाल मचा