कुत्ते के काटने पर मरीज पानी से डरने लगता है

आखिर इसका कारण क्या है आज हम आपको बताते हैं

कुत्ते के काटने पर होने वाली बिमारी को रैबीज कहते हैं

रैबीज नाम की बीमारी से रैप्टो वायरस का संक्रमण फैलता है

रैबीज से संक्रमित मरीज में यह लक्षण होता है

वह बीमारी के बाद पानी से डरने लग जाता है

इस तरह के डर को हाइड्रोफोबिया कहते हैं

इसमें मरीज को काफी दर्द होता है

जिसकी वजह से वह पानी से डरने लग जाता है

रैबीज के मरीजों की मसल धीरे-धीरे पैरालाइज हो जाती है