छठ पूजा का महापर्व पूरे देश में शुरू हो गया है

चार दिवसीय इस महापर्व की शुरुआत 17 नवंबर से शुरू हो चुकी है

20 नवंबर को भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ इस महापर्व का समापन किया जाएगा

छठ को लेकर फल बाजार, सब्जी बाजार ,सूप दउरा के बाजार, नारियल बाजार सभी सजे हुए हैं

क्या आप जानते हैं, छठ के लिए पटना में ढोलक बाजार भी सजते हैं

यह साहिब स्टेशन की तस्वीर है जहां बिहार के कई जिलों के सुदूर देहाती क्षेत्र से मंजीरा,ढोलक बजाने वाले लोग पहुंचे हुए हैं

लगभग 200 की संख्या में स्टेशन पर ढोलक बजाने वाले जमा हुए हैं

ढोलक बजाने वाले अपने ढोलक के साथ प्रत्येक वर्ष यहां पहुंचते हैं

जिनकी मान्यता पूरी होती है,जिनके घरों में ज्यादा खुशी होती है वह ढोल बजाने की मान्यता मांगते हैं

इस कारण ढोलक की आवश्यकता होती है तो ढोल बाजार भी पटना में सज जाते हैं

मंजीरा बजाने वाले एक रामेश्वर रविदास ने बताया कि हम उस वक्त से आ रहे हैं जब 50 रुपये मिलते थे

अब तो 4 से 5 हजार रुपए प्रति व्यक्ति मिल जाते हैं