कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं

हाल ही में केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में पटना के फेमस खान सर आए

शो में खान सर ने अमिताभ के सामने एक स्टूडेंट को लेकर काफी इमोशनल बात बताई

खान सर ने कहा- हमारी क्लास में एक लड़की आई थी

उस लड़की के सर पर बाल नहीं थे

उसने अपने बालों को रेजर से साफ कर लिया था

हमने पूछा कि तुम अपना बाल क्यों छीलवा ली

लड़की ने कहा कि घर वाले पढ़ाई छुड़वा कर शादी कराना चाहते थे

मैंने समझाया नहीं मानें, तो हमने अपने से छील लिया

खान सर की ये बात सुनकर शो में सभी के साथ बिग बी भी इमोशनल हो गए