संगम नगरी प्रयागराज में पौष पूर्णिमा के अवसर पर तड़के से ही हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई कड़कड़ाती ठंड और घना कोहरा भी भक्ति और श्रद्धा के सैलाब को रोक नहीं सका भीषण ठंड होने के बावजूद सुबह से ही गंगा मइयां का जय के घोष के साथ संगम तट पर पहुंचने लगे और गंगा के पवित्र जल में स्नान किया प्रयागराज में तड़के से ही महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग संगम तट पर जाते हुए दिखाई दिए पौष पूर्णिमा के स्नान का समय सुबह चार बजे से ही शुरू हो गया था. उम्मीद की जा रही है कि आज गंगा-यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी में साधु- संतों के साथ करीब दस लाख श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे पौष पूर्णिमा पर स्नान पर्व के साथ ही संगम की रेती पर एक महीने का कल्पवास भी प्रारंभ हो जाएगा माघ मेले के दूसरे स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है पुलिस और पीएसी के साथ पैरामिलिट्री फ़ोर्स और एटीएस के कमांडो भी संगम तट पर निगरानी रख रहे हैं कल्पवास की विधिवित शुरुआत के साथ तम्बुओं की अनूठी नगरी पूरी तरह आबाद हो जाएगी श्रद्धालु नियम संयम का पालन करते हुए लिए मोक्ष की कामना कर रहे हैं माघ में हर साल लाखों श्रद्धालु एक महीने तक मोह-माया त्याग कर तंबुओं की नगरी में कल्पवास करते हैं