पवित्रा पुनिया- एजाज खान की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं है पवित्रा अपने प्यार को खान साहब कहकर पुकारती हैं घुटनों के बल बैठकर पवित्रा ने एजाज से अपना प्यार इजहार किया कैमरा के सामने ये कपल गुब्बारे के पीछे कोजी होते दिखाई दिए वैलेंटाइन पर एजाज ने अपनी लेडी लव के लिए स्पेशल कैंडल नाइट डिनर अरेंज किया इस रोमांटिक डिनर के लिए पवित्रा बहुत खुश थीं पवित्रा रोमांटिक डेट के लिए काफी खूबसूरती से तैयार हुई थीं वहीं एजाज हमेशा की तरह हैंडसम हंक लग रहे थे पवित्रा पुनिया और एजाज खान की लव स्टोरी बेहद ही फिल्मी रही है