पवित्रा पुनिया का हाल ही में एजाज खान के संग ब्रेकअप हुआ है

इसी बीच पवित्रा के अतीत से जुड़े कई राज सामने आ रहे हैं

कुछ वक्त पहले एक होटल चलाने वाले शख्स सुमित माहेश्वरी ने बताया था कि पवित्रा की उनसे शादी हुई थी

सुमित ने ये भी दावा किया था कि उनका और पवित्रा का तलाक नहीं हुआ है

हालांकि, पवित्रा ने कभी कबूल नहीं किया कि वो शादीशुदा हैं

बिग बॉस में पवित्रा ने ब्वॉयफ्रेंड का जिक्र किया था

उन्होंने कहा था कि उनकी सगाई हुई थी और उनका एक मंगेतर था

वहीं सुमित ने कहा था कि पवित्रा ने उन्हें चार बार धोखा दिया था

सुमित ने कहा था कि पारस छाबड़ा, प्रतीक शहजपाल और एक अन्य शख्स के लिए पवित्रा ने उन्हें धोखा दिया था

वहीं पारस छाबड़ा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब पवित्रा उनके संग रिश्ते में थी तो वो शादीशुदा थी