तेलुगू एक्टर पवन कल्याण की पूर्व पत्नी और एक्ट्रेस रेणु देसाई चर्चा में हैं



हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि वो दिल और अन्य सेहत से जुड़ी बीमारियों से जूझ रही हैं



उन्होंने अपने पोस्ट में मज़बूत बने रहने की बात कही है



साथ ही उन्होंने अन्य लोग जो अपनी समस्याओं से जूझ रहे हैं



उन्हें भी ऐसे हालात में मज़बूत बने रहने की प्रेरणा दी



रेणु देसाई कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं



रेणु और पवन की शादी साल 2009 में हुई थी



लेकिन तीन साल बाद ही दोनों की राहें जुदा हो गई थीं



रेणु ने बद्री जेम्स पंडु और जॉनी जैसी फिल्मों में काम किया है



वो जल्द ही 18 साल बाद रवि तेजा की टाइगर नागेश्वर राव से वापसी करने वाली हैं



Thanks for Reading. UP NEXT

कितनी पढ़ी लिखी हैं पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा?

View next story